आगंतुक गणना

4519871

देखिये पेज आगंतुकों

Webinar on Prospects of Agricultural Education and Skill Development

कृषि शिक्षा एवं कौशल विकास की संभावनाओं पर वेबिनार

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ, ने दिनांक 28 फरवरी, 2021 को कैप्टन मनोज कुमार पांडे, यूपी सैनिक स्कूल, लखनऊ के छात्रों हेतु "कृषि शिक्षा एवं कौशल विकास की संभावनाओं" पर वेबिनार आयोजित किया। इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस शिक्षा एवं कौशल विकास पर केंद्रित था, इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि शिक्षा में भविष्य की संभावनाओं हेतु छात्रों को जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत में, भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. के निदेशक डॉ. शैलेंद्र राजन ने छात्रों को कृषि विज्ञान एवं कौशल विकास के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. एस.के. शुक्ल ने भारत में कृषि विज्ञान की वर्तमान स्थिति, कृषि के योगदान, कृषि शिक्षा के माध्यम से भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. नीलिमा गर्ग ने खाद्य प्रसंस्करण तकनीकों के माध्यम से कौशल विकास और आजीविका पर अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक, छात्र, शिक्षक एवं लखनऊ के प्रतिष्ठित स्कूल के परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. एस.के. शुक्ला द्वारा किया गया।

On the occasion of National Science Day, ICAR-CISH, Lucknow organized a webinar on "Prospects of Agricultural Education and Skill Development" for the students of Captain Manoj Kumar Pandey, UP Sainik School, Lucknow on February 28, 2021. This year, National Science Day was focused on education and skill development. The purpose of this programme was to be make aware of the student for future prospects in agricultural education. At the outset of programme, Dr. Shailendra Rajan, Director, ICAR-CISH briefed the students about various aspects of agricultural science and skill development. Principal Scientist, Dr. S.K. Shukla discussed about the current state of agricultural science in India, contribution of agriculture, future prospects through agricultural education. Principal Scientist, Dr. Neelima Garg shared her experiences on skill development and livelihood through food processing techniques. The programme was attended by scientists of the institute, students, teachers and family members of prestigious school of Lucknow. The programme was coordinated by Dr. S.K. Shukla.